
गाजीपुर ।
गाजीपुर और मोहम्मदाबाद में बिजली विभाग ने बड़ा रेड अभियान चलाया। विभाग की चार टीमों ने सुबह 6 बजे से सघन चेकिंग शुरू की ।
गाजीपुर शहर में एक्सईएन आशीष कुमार के नेतृत्व में सब्जी मंडी फीडर के बरबरहाना समेत कई मोहल्लों में छापेमारी की गई, जिसमें 20 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए ।
मोहम्मदाबाद के यूसुफपुर और आसपास के इलाकों में 21 घरों में बिजली चोरी का मामला सामने आया । कुल मिलाकर 76 घरों की बिजली काटी गई , जिन पर लगभग 17 लाख रुपये का बिल बकाया था । अभियान के दौरान करीब 9 लाख रुपये की बकाया राशि भी वसूल की गई ।
विभाग ने मोहम्मदाबाद और करीमुद्दीनपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में एक मुश्त समाधान योजना के तहत मेगा कैंप का आयोजन किया । इसमें 134 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया और 6 लाख रुपये जमा किए । एक्सईएन आशीष कुमार ने बताया कि अब तक खंड के अंतर्गत 13,000 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर 11 करोड़ रुपये जमा कराए हैं ।
विभाग ने उपभोक्ताओं से 15 फरवरी तक चल रही एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील की है । साथ ही चेतावनी दी है कि बिजली चोरी और बकायेदारों पर कार्रवाई जारी रहेगी । अभियान में विजिलेंस टीम भी मौजूद रही ।