
गाजीपुर ।
पक्की पैमाइश करके लगाए गए पत्थर को उखाड़ने की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है । मुहम्मदाबाद तहसील की राजस्व टीम द्वारा गाड़े गए पत्थर को उखाड़ने के आरोप में तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के चंदनी गांव निवासी मंगला राय पुत्र रिखदेव राय की भूमि की पैमाइश कर राजस्व टीम ने सीमांकन पत्थर लगवा दिए । आरोप है कि चंदनी गांव के ही भगवान पुत्र ब्रह्मदेव, उमा पुत्र ब्रह्मदेव, रामदयाल पुत्र बालेश्वर ने पैमाइश का पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया था ।
पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत राजस्व कर्मियों से किया , राजस्व कर्मियों के जांच में आरोप बिल्कुल सही मिला । पीड़ित किसान मंगला राय की तहरीर पर मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।