
गाजीपुर ।
जनपद के नोनहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुसंडी चट्टी के पास आज सुबह महाकुंभ प्रयागराज जा रहे श्रद्धालु से भरी गाड़ी स्कार्पियो नंबर BR01HZ6520 चालक से वाहन अनियंत्रित हो जाने के कारण सड़क के दाहिने खड़े व्यक्ति संदीप पुत्र राम प्रताप राम निवासी सुसंडी थाना नोनहरा गाजीपुर की टक्कर लगने से मौके पर मृत्यु हो गई ।
उसके ठीक लगभग 5 मीटर आगे एक पेड़ से वह वाहन टकरा गई । जिससे उस वाहन में बैठे 09 व्यक्तियो में से 06 लोग घायल हो गए । जिनमे .राधा देवी पत्नी सुरेश चंद, सुचित्रा देवी पत्नी स्व गौतम प्रसाद, सोनी कुमारी पत्नी अमित सिंह, मंजू वर्मा पत्नी सुभाष चंद्र, आशिद सिन्हा पुत्र गौतम समस्त निवासीगण पटना । अन्य सभी सुरक्षित हैं । जिन्हें पुलिस बल द्वारा तत्काल सदर अस्पताल गाजीपुर लाया गया । सभी का प्राथमिक उपचार चल रहा है ।
थानाध्यक्ष नोनहरा ने बताया कि मृतक के संबंध में तहरीर प्राप्त कर पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है ।