
भांवरकोल ।
गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के तहत भांवरकोल पुलिस ने 5.5 लाख कि शराब सहित तस्कर को किया गिरफ्तार है । तस्कर शराब कि बड़ी खेप बिहार ले जा रहा था।
मालूम हो कि भांवरकोल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में शराब लाद कर तस्कर बिहार जा रहा है।मुखबिर कि इस सूचना के मिलते ही भांवरकोल पुलिस ने बढनपुरा पुलिया पर सघन अभियान चलाया तभी एक फर्जी ट्रक नम्बर UP60CT4239 आता दिखाई दिया । जिसे रोककर पुलिस ने चेकिंग किया तो पाया कि 95 पेंटी (4560पाउच) 8PM अंग्रेजी शराब जिसकी किमत 5.5 लाख आकी गई । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्कर समेत माल को बरामद कर लिया ।
इस बाबत भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने बताया कि 22 फरवरी शनिवार कि शाम 05:30 बजे तस्कर सूरज यादव (26वर्ष) पुत्र हरिमंगल यादव निवासी खलीलपुर हुर्मुजपुर हाल्ट थाना बहरियाबाद गाजीपुर का रहने वाला है । पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर ट्रक समेत शराब को बरामद किया हैं। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही हैं ।