
गाजीपुर ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं आज 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित होंगी । गाजीपुर जिले में कुल 1,44,372 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें हाई स्कूल के 67,348 और इंटरमीडिएट के 77,024 परीक्षार्थी हैं ।
जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा के अनुसार, परीक्षा के लिए 196 केंद्र बनाए गए हैं। प्रश्नपत्रों को पुलिस सुरक्षा में सीसीटीवी निगरानी के साथ रखा जा रहा है। प्रत्येक केंद्र पर डबल लॉक वाली स्टील अलमारी में प्रश्नपत्र सुरक्षित रखे जाएंगे ।
परीक्षा की निगरानी के लिए राजकीय सिटी स्कूल में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सभी केंद्रों पर 9 जोनल मजिस्ट्रेट, 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 196 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 7 दिन और 7 रात्रि गश्ती दल भी तैनात रहेंगे ।
फ्लाइंग स्क्वायड टीम परीक्षा के दौरान लगातार निरीक्षण करेगी। कंट्रोल रूम से सभी 196 केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। नकल के मामले में कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है , जिसमें 7 साल की सजा और एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना शामिल है ।