
गाजीपुर ।
एक कबूतर की जान बचाने का सराहनीय कार्य फायर ब्रिगेड की टीम ने किया । सदर कोतवाली के बंधवा क्षेत्र में 11000 वोल्ट के बिजली के खंभे पर एक कबूतर सुबह से फंसा हुआ था ।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली कनेक्शन कटवाया ।
इसके बाद फायरमैन ने सीढ़ी का सहारा लेकर कबूतर को सुरक्षित निकाला । जब कबूतर को नीचे लाया गया तो पता चला कि उसके पैरों में पतंग का धागा उलझा हुआ था ।
फायरमैन ने सावधानी से कबूतर के पैरों से धागा हटाया। धागे से मुक्त होते ही कबूतर आसमान में उड़ गया । फायर ब्रिगेड की इस कार्रवाई ने पशु प्रेम और मानवता का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया ।