
गाजीपुर ।
नोनहरा थाना क्षेत्र के कठवा मोड स्टेट बैंक के पास दो बाइक सवारों की आमने – सामने जबरदस्त टक्कर हो गई , जिसमे एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोनहरा थाना क्षेत्र के अटवा फतेहपुर गांव निवासी नरेश राम का पुत्र विशाल कुमार (20) वर्ष अपनी बाइक से गाजीपुर की तरफ आ रहा था कि जैसे ही आटवा मोड पर स्टेट बैंक के पास पहुंचा की विपरीत दिशा की तरफ से आ रही बाइक सवार के साथ आमने-सामने टक्कर हो गई ।
जिसमें जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर युवक ने दम तोड़ दिया । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक की पहचान कर परिजनों को इस घटना कि जानकारी दी , वही दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जो कि भूतहिया टांड़ से कासिमाबाद के लिए जा रहा था ।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है । मृतक युवक ने इस वर्ष ही हाई स्कूल का पेपर दिया था । मृतक के पिता नरेश कुमार व माता संजू देवी के परिजनों का रो रो रोकर बुरा हाल है ।
इस संबंध में नोनहरा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना दुःखद है , मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है और गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।