
गाजीपुर ।
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपने छोटे बेटे अरुण राजभर के साथ एक पुराने मामले में सीजेएम कोर्ट पहुंचे । जहां पर कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है। इस बात की पुष्टि खुद ओमप्रकाश राजभर ने की है ।
वही मीडिया ने ओमप्रकाश राजभर से सवाल किया की होली के दिन ही रमजान के जुम्मे की नमाज भी पड़ने वाली है और इसपर शियासत गर्म है कि सवाल पर उन्होंने कहा कि कभी-कभी आपस में मिलकर रहने का यह संजोग होता है कहीं होली हो रही है तो कहीं ईद हो रहा है और हम सभी उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ आबादी ही नहीं बल्कि 140 करोड़ की आबादी के लोगों से कहूंगा कि संविधान के दायरे में सभी लोग आपस में मिलकर के भाईचारा के साथ मिल्लत के साथ वह ईद मनाई और हम होली मनाए और मिसाल पेश करें वहीं उन्होंने कुंभ को लेकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक साबित किया महाकुंभ में की एक ही घाट पर सभी धर्म और जाति के लोगों ने स्नान किया कहीं कोई भेदभाव नहीं सबकी निगाह संगम में स्नान करने का था। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूरोप से भी ज्यादा 60 करोड़ की जनसंख्या ने महाकुंभ में स्नान किया है । इससे लोगों को भाईचारे की प्रेरणा लेनी चाहिए। और एक ही धरती पर हम सभी लोग क्यों नहीं त्यौहार मना सकते हैं ।
वही ओमप्रकाश राजभर कहा कि सच्चाई तो यह है कि सपा बसपा के साथ 19 साल तक 38 फ़ीसदी से लेकर 48 फ़ीसदी तक वोटर इन लोगों के साथ रहा 19 साल में यह लोगों ने उन लोगों को मुड़कर नहीं देखा शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार आदि के सवाल पर हो केवल वोट की राजनीति किया है अगर हम 18 फ़ीसदी मुस्लिम वोटरों की बात करें तो वोट तो कांग्रेस लिया सपा लिया व सपा लिया लेकिन जो काम एनडीए सरकार ने कर दिया वह काम ना तो सपा कांग्रेस मिलकर कर पाई इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में 51 मुस्लिम बच्चों ने आईएस पास किया ।
मुस्लिम बच्चे अब शिक्षा की तरफ मेडिकल में इंजीनियरिंग मूव कर गए। चाहे एनडीए सरकार में मोदी जी के भय से, चाहे वह योगी जी के डर से। वो बच्चे चट्टी चौराहो पर अनर्गल बयान बंद करके लिखने पढ़ने लगे और शिक्षा की तरफ मूव कर गए, यह उपलब्धि है। ये मोदी योगी जी के प्रेरणा से हुआ है ऐसा मैं मानता हूँ। इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में जो कोई भी खुराफात करेगा उसके लिए यहां पर तीन दवा बनी है या तो अंदर या तो ऊपर या तो जेल के अंदर।
वही ओम प्रकाश राजभर के एक बयान की मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है को उन्होंने अपने शब्दों में डिफाइन करते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव जब पीडीए की बात करते हैं तो उस पीडीए में राजभर भी आता है, नाई, गोड़, प्रजापति आदि अति पिछड़ा भी आता है। ये पीडीए में आता है जो वो बोलते है ।
लेकिन असली पड़ा उनको बताना चाहिए की परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी यह अखिलेश यादव के पड़ा का अर्थ है। पीडीए के तहत अखिलेश यादव अब गांव-गांव चौपाल लगवा रहे हैं की पीडीए को समझाओ इस दौरान उन्होंने कहा कि जब आपकी सरकार थी तब तो 27 परसेंट आरक्षण को आप अति पिछड़ों को नहीं दिए और अति पिछड़े जातियों के बच्चों को सिपाही बनाने की बात तो नहीं किया जब आप अति पिछड़ों को कुछ नहीं किया तो इसी पर हमने कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है ।
वही ओमप्रकाश राजभर ने आने वाले समय में बिहार में सुभासपा चुनाव लड़ेगी। अगर हमारी एनडीए से बिहार में गठबंधन बनी रही तो हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और अगर बात नहीं बनी तो अकेले चुनाव लड़ने का दावा किया। इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बिहार में हम 156 सीटों पर काम कर रहे हैं। लेकिन 29 सीटों पर सुभासपा बेहतर चुनाव लड़ सकती है। जिसकी हमने तैयारी भी पूरी कर ली है। इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि इन 29 सीटों में हर एक सीट पर हमारा एक लाख, डेढ़ लाख, सवा लाख वोट है। फिर उन्होंने कहा कि प्रयास है कि बिहार में एनडीए गठबंधन से चुनाव लड़ेंगे। नहीं तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे ।
वहीं बलिया में ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर द्वारा सार्वजनिक मंच से आंख निकाल लेने वाले बयान पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के बयान पर कहा कि माननीय दयाशंकर सिंह का जो बयान है वह समर्थन में है । अरुण राजभर ने कहा कि यदि कोई गमछा की तरफ गलत निगाह से देखेंगा, अपमानित करेगा, बेइज्जत करेगा, जलील करेगा तो ऐसे लोगों को हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे । अगर उनको देखने में दिक्कत होगी उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। तो उससे आगे बढ़ करके माननीय दयाशंकर भाई ने कहा कि हम तो कलेजा ही निकाल लेंगे । ये बयान अरुण राजभर के समर्थन में कहा है। अब इसका लोग अलग अलग मतलब निकाल रहे है, तो हम क्या करेंगे ।