
गाजीपुर ।
जमानियां धरम्मरपुर पक्का पुल से ओवरलोड़ वाहनों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है । प्रतिदिन हजारों ओवरलोड़ वाहनों का आवागमन जारी है । जिससे पुल जगह-जगह दरकने लगा। स्वयंसेवी संगठन से लेकर क्षेत्रीय भाजपा नेताओं के आवाज उठाने के बाद भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौन साधे हुए है ।
आपको बता दे कि पुल को पीडब्लूडी विभाग को हैण्डओवर करने व ओवरलोड़ वाहनों के आवागमन से दरक रहे पुल की खबर कई बार प्रकाशित होने के बाद विगत माह पीडब्ल्यूडी और राज्य सेतु निगम के कर्मचारियों ने पुल का निरीक्षण किया तथा पुल पर पड़ी दरारों को भर दिया गया। उसके बाद भी आज तक यह हैण्डओवर नहीं हो सका ।
जिससे इस पुल पर हाईटगेज बैरियर नहीं लग पा रहा है, तथा ओवरलोड़ वाहन पुलिस के संरक्षण में फर्राटा भर रहे है। पुल निर्माण के बाद हाईटगेज बैरियर लगाकर ओवरलोड़ वाहन का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया था, लेकिन कुछ ही महीने बाद हाईटगेज बैरियर हटा कर ओवरलोड़ वाहनों के आवागमन को शुरू करा दिया ।
ज्ञातव्य हो कि बीच-बीच में स्वयंसेवी संगठन व जनप्रतिनिधियों ने ओवरलोड़ वाहनों के परिचालन को बंद करने के लिए सक्षम अधिकारियों सहित प्रदेश सरकार को प्रार्थना देकर गुहार लगाई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला ।
नवागत एसडीएम ज्योति चौरसिया के के लिए जमानियां-धरम्मरपुर पक्का पुल पर ओवरलोड वाहन एक चुनौती बना हुआ है।