
गाजीपुर ।
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर ग्रामसभा में बारिश के दौरान अंकुर यादव उम्र 16 वर्ष की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गयी ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।अंकुर के पिता जनार्दन यादव सउदी अरब में रहते हैं ।
जनार्दन यादव की तीन लड़कियां और मात्र एक लड़का अंकुर ही था ।भाई बहनों में अंकुर यादव (16) तीसरे नम्बर पर था , वह आठवीं क्लास का छात्र था ।