
गाजीपुर ।
खबर गाजीपुर से है जहां खानपुर थाना क्षेत्र के उंचौरी गांव में शुक्रवार सुबह ही सुबह दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है , जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है ।
मृतकों की पहचान अमन चौहान (18) और अनुराग (29) ग्राम चिलौना कला रामपुर गाजीपुर के रूप में हुई है । दोनों के शव गांव के एक बगीचे में पड़े मिले है ।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी । प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। हत्या की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. इरज राजा सहित कई पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे ।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खानपुर के रामपुर चिलौना गांव के रहने वाले 18 वर्षीय अमन चौहान और 29 वर्षीय अनुराग सिंह को कुछ लोग उनके घरों से बुलाकर ले गए और उचौरी गांव के पास एक बागीचे में ले जाकर उन्हें गोली मार दी ।
बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की हत्या के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए । यह भी बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर बाइक सवार चार बदमाश देखे गए थे । घटनास्थल से पुलिस को कारतूस के तीन खोखे मिले है । इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया है , और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी थी । घटना को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त रोष नजर आ रहा था ।
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिलाओं समेत समस्त ग्रामीणों ने एंबुलेंस को रोककर जाम लगा दिया था और पुलिस के साथ तीखी – नोंक झोंक भी की, इस हालत को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को समझा बूझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया और शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि इस वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा ।
सूत्रों के अनुसार आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में बीच बीते वर्ष 2024 में आपसी समझौता हुआ था , जिसमें शायद वह आपस मे संतुष्ट नहीं थे और बात नहीं बनी । एक – दूसरे के खून के प्यासे गुट ने आखिरकार दो लोगों की सनसनीखेज हत्या कर दी ।