
गाजीपुर ।
शनिवार की दोपहर को सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वराहरूप गंगा घाट पर एक किशोर दोस्तों के साथ नहाते समय नदी में डूब गया। घाट पर मौजूद लोगों ने कुछ देर तक उसे नदी में ढूंढने का प्रयास किया ।
लेकिन जब सफलता हाथ नहीं मिली, तो घटना की सूचना सैदपुर पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची सैदपुर पुलिस ने स्थानीय नाविकों की मदद से नदी में किशोर की तलाश शुरू कर दी है।
बता दे कि शनिवार की दोपहर को सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुर खलवा गांव निवासी अभिदीप पुत्र बाबूलाल अपने दोस्त देवेंद्र, चंदन और विशाल के साथ शनिवार को औड़िहार गांव स्थित वराहरूप गंगा घाट पर नहाने के लिए आया था ।
दोस्तों के साथ नहाते समय देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जब तक उसे घाट पर मौजूद लोग बचा पाते, वह गंगा नदी में समा गया ।
मौके पर मौजूद तैराकी में एक्सपर्ट युवकों ने कुछ देर तक उसे नदी में ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन वह असफल रहे। इसके बाद लोगों ने 112 नंबर पर कॉल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची सैदपुर पुलिस ने स्थानीय नविको की मदद से डूबे किशोर की खोज की कर रही है। गंगा में डूबा अभिदीप अपने दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। वह कक्षा 11 का छात्र था । उसके पिता बाबूलाल रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं । घटना की खबर से अभिजीत के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।