
गाज़ीपुर ।
जनपद के जखनिया क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे गौरा खास व अलीपुर मदरा की सिवान में जखनिया दुल्लहपुर मार्ग पर सड़क के किनारे लगे विद्युत तार के टूट कर गिरने से गेहूं की खड़ी फसलों में आग लग गई तेज हवा होने के कारण तत्काल आग ने विकराल रूप धारण कर लिया , जब तक ग्रामीण दौड़कर सिवान में पहुंचते तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी ।
ग्रामीणों ने तत्काल बाल्टियों में पानी सहित ट्रैक्टर से खड़े गेहूं की फसल की जुताई करते हुए किसी तरह आग पर काबू पाया सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की लेकिन जब तक अग्नि शमन विभाग की गाड़ी पहुंचती तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां 50 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जल गई वहीं आग की चपेट में आने से कुमार यादव व उमा यादव का ट्यूबवेल भी जलकर खाक हो गया ।
हर वर्ष गर्मी के दिनों में आग लगी की घटनाएं होती हैं जिला मुख्यालय दूर होने की वजह से अग्निशमन विभाग समय पर नहीं पहुंच पाता इसलिए लोग अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी तहसील में खड़ी करने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई आग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स के साथ तहसीलदार रवि रंजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि झुन्ना सिंह ग्राम प्रधान ऋषिकेश गोंड विनय सागर पप्पू कुशवाहा रिंकू पांडे इत्यादि लोगों ने पहुंचकर ग्रामीणों के साथ अथक प्रयास द्वारा आग पर काबू पाया गया आग से गौरा खास सहित अलीपुर मदरा गांव के किसानों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है , ज्यादा नुकसान होने वालों में अवधू यादव राम दरस यादव कमला मौर्या रमेश यादव सुरेश यादव गणेश गिरिजा विनोद सुरेश चंद्रिका बृजेश सहित अन्य किसानों की पूरी फसल जलकर खाक हो गई ।
इस बारे में तहसीलदार ने बताया कि तत्काल लेखपालों की टीम बनाकर लोगों के हुए नुकसान की पड़ताल की जा रही है शाशन द्वारा जो भी मदद होगी किसानो की मदद की जाएगी ।