
गाजीपुर ।
खबर गाजीपुर से है जहाँ जब से सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा पर विवादित बयान दिया गया है तब से लगातार विवाद हो रहा है ।
कल गाजीपुर जिले के तहसील सेवराई पर भी ज्ञापन दिया गया और इस अवसर पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष बोले कि उसे बक्शा नहीं जाएगा !
जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा को देशद्रोही बताने पर खूब बोला हमला इस बयान पर आपत्ति जताई है ।
कौन किसको गद्दार कह रहा है, यह जुबानी जंग में नहीं सिद्ध किया जा सकता है । भारत का अपना इतिहास है. किसने देश के साथ गद्दारी की और किसने वफादारी की, यह भारत के इतिहास में दर्ज है ।
भारत वीरों की भूमि रही है । भारत में उन्हीं लोगों का इतिहास में नाम रहता है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता से लेकर लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी हो. ऐसे लोगों को देश कभी नहीं भूल सकता. इस तरह की चोंचलेबाजी करने वाले लोग जो सदन के पिछले दरवाजे से आते हैं, उन्हें जनता के बीच जाने से डर लगता है । जनता लोकतंत्र की ताकत से उन्हें सबक सिखाएगी ।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान महान योद्धा राणा सांगा पर टिप्पणी की थी ।
इस प्रदर्शन व ज्ञापन में मुख्य रूप से मुकेश सिंह, गोलू विनीत सिंह सोनू सिंह, अमन सिंह, रितेश सिंह,सम्राट कृष्ण सिंह विशाल राकेश मयंक अरुण सतीश अशोक बाबा हरिशंकर नारायण उपस्थित रहे !