
गाजीपुर ।
ब्लॉक सदर के अंतर्गत फतेहपुर सिकंदर ग्राम सभा की कालीनगर कॉलोनी में आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत एक विशेष और वृहद सफाई अभियान का शुभारंभ हुआ ।
इस महत्वपूर्ण पहल का नेतृत्व सहायक विकास अधिकारी (पं0) सदर, श्री शिवप्रकाश त्रिपाठी ने किया , जिन्होंने पूरे दिन समर्पण भाव से खड़े रहकर कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया और कार्य को कुशलतापूर्वक संपन्न कराया ।
श्री त्रिपाठी के अथक प्रयासों और कुशल नेतृत्व में, दर्जनों कर्मचारियों ने पूरे उत्साह और निष्ठा के साथ सफाई कार्य को अंजाम दिया । उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से कॉलोनी में स्वच्छता का एक अभूतपूर्व स्तर प्राप्त हुआ है , जिससे निवासियों में गहरा संतोष व्याप्त है । यह अभियान इस बात का जीवंत प्रमाण है कि एक समर्पित नेतृत्व और सामुदायिक भागीदारी के बल पर किसी भी चुनौती को सफलतापूर्वक पार किया जा सकता है ।
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, पूर्व प्रधान दीपक सिंह और आयुष राय जैसे गणमान्य व्यक्तियों सहित कई उत्साही मुहल्लेवासियों ने सक्रिय रूप से सहयोग दिया । उनकी उपस्थिति और समर्थन ने अभियान को और भी ऊर्जा प्रदान की ।
यह सफाई अभियान मात्र तात्कालिक गंदगी को दूर करने का प्रयास नहीं है, बल्कि यह भविष्य में संचारी रोगों के प्रसार को रोकने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है। यह सामुदायिक स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति प्रशासन की गंभीर प्रतिबद्धता और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है ।