
ग़ाज़ीपुर ।
सदर विधान सभा के सपा विधायक जै किशन साहू ने नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ से जाने वाली सड़क की खस्ताहाल होने और सड़क के बीचों बीच गड्ढे होने की वजह से आवागमन करने में नागरिकों को आये दिन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था । अब गिट्टी डाल कर पिचिंग का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है ।
बता दें किसड़क बन जाने से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा । दो पहिया , चार पहिया वाहनों और साईकिल सवार लोगों की यातायात आसानी से होगी । जबकि उक्त सड़क पर कई विद्यालय , मेड़वाइफ सेंटर,सब्जी मंडी आदि स्थित है ।लोगो का आना जाना लगा रहता है।