
गाजीपुर ।
जनपद के थाना जमानिया पुलिस ने रविवार को एक मुखबिर की सूचना पर करमहरी स्थित सिद्धनाथ मंदिर के पास से प्रदीप यादव पुत्र अशोक यादव (निवासी कोटिया धरम्मरपुर, थाना करण्डा) को एक अदद अवैध पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस (7.65mm बोर) के साथ गिरफ्तार किया है ।
बता दे कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में गोवध, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट , रेलवे एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह गिरफ्तारी उपनिरीक्षक अरुण पाण्डेय व उनकी टीम द्वारा की गई । पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उसे न्यायालय भेज दिया है ।