
गाजीपुर ।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जमानिया थाना क्षेत्र की देवैथा चौकी पुलिस व स्वाट टीम ने रविवार को 25 हजार रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपी बिहार के भोजपुर जिले का निवासी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी अरुण पाण्डेय को अपने मुखबिर से सूचना मिली कि इनामिया अभियुक्त खरगशीपुर उर्फ नई बाजार इलाके में मौजूद है । घेराबंदी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।
अभियुक्त अशोक कुमार पर एनडीपीएस एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत कई संगीन मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं । इस गिरफ्तारी के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई कि गई है ।