
गाजीपुर ।
जनपद के नए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया । इस दौरान मुख्य कोषागार अधिकारी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे ।
गाजीपुर के नए जिलाधिकारी अविनाश कुमार में सोमवार को अपना पदभार संभालते ही अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की । पहली ही बैठक के नए डीएम का तेवर भी देखने को मिला । इस बैठक के दौरान अनुपस्थि अधिकारियों के खिलाफ शो कॉल नोटिस भी जारी किया है । जिसकी वजह से अधिकारियों और कर्मचारियों में हाड़कंप मचा हुआ है ।
मीडिया से सोमवार की दोपहर 2 बजे बातचीत में डीएम अविनाश कुमार ने मामले की पुष्टि की है । इस दौरान उन्होंने बताया कि अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके कार्यों का बोध कराते हुए आम जनमानस की समस्या को सुनना और उसका निस्तारण करना है । अगर कोई दिक्कत आती है तो वो जिलाधिकारी को अवगत करायेंगे। अगर कार्यों में शिथिलता बरती जाएगी तो कठोर कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं उंन्होने ये भी बताया कि बैठक में जो अधिकारी अनुपस्थित थे उनके खिलाफ शो कॉल नोटिस जारी किया गया है ।
वहीं नए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि आज जिला का पदभार संभाला गया है। प्रथमिकता के तौर पर शासन की मंशा अनुरूप सरकार की जितनी भी योजनाएं है उसको धरातल पर उतारना मेरी पहली प्रथमिकता में होगी। साथ ही राजस्व के मामले में त्वरित कार्रवाई कर समय पर उनका निस्तारण कराकर आमजनमानस को लाभ पहुंचाना है। इसके अलावा जनसुवाई में आमजनमानस की शिकायत की सुनवाई के साथ समयान्तर्गत निस्तारण करना साथ ही लंबित योजनाओं की समीक्षा कर उस कार्य को निष्पादन करना प्रथमिकता के तौर पर रहे है। इसके अलावा मौजूद समय मे गर्मी का मौसम है। ऐसे में बिजली की समस्या की शिकायत है उसको भी बेहतर किया जाए। आने वाले समय मे वर्षा ऋतु का मौसम भी आने वाला है ऐसे में बाढ़ की भी समस्या आती है तो उसको लेकर भी तैयारी की जाएगी। ताकि कार्य धरातल पर नजर आए ।
बता दें कि गाजीपुर में प्रशासनिक बदलाव के बाद आईएएस अविनाश कुमार ने जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है । कुछ दिन पूर्व पूर्व डीएम आर्यका अखौरी के स्थानांतरण के बाद यह नियुक्ति की गई थी। 2013 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय में कार्यभार संभाला। इस दौरान विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके अविनाश कुमार , बाराबंकी और हरदोई जिलों के डीएम रह चुके हैं और मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं ।
कान्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने नगर के प्रमुख जनसमस्यों पर डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया जिसपे उन्होनें कहा कि संबंधित जनसमस्याओं का निस्तारण शीघ्र ही किया जायेगा।