
गाजीपुर ।
गाजीपुर रेलवे स्टेशन के रौज़ा क्रॉसिंग पर सोमवार की सुबह तकरीबन 5:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक लगभग 60 वर्षीय अज्ञात अधेड़ व्यक्ति क्रॉसिंग पार करते समय मालगाड़ी के इंजन से टकरा गया ।
इंजन की टक्कर इतनी तेज थी कि अधेड़ व्यक्ति लाइन से दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।
इस हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।