
गाजीपुर ।
शहर कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया-आलमपट्टी मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में कपड़ा व्यापारी दीनानाथ राम (80) की जान चली गई ।
वह अपने मित्र जर्नादन यादव के साथ बाइक से बाजार जा रहे थे, तभी पानी टंकी के पास तेज रफ्तार डंफर ने बाइक को कुचल दिया ।
हादसे में दीनानाथ राम की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि जर्नादन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया ।
हादसे के बाद चालक डंफर समेत फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जमानिया तिराहा से डंफर को पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।