
गाजीपुर ।
जिले में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है । सोमवार को कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजीपुर घाट से वांछित बदमाश अनिकेत मिश्रा को गिरफ़्तार कर लिया है । पुलिस ने उसके पास से ₹5.77 लाख नगद, 5 मोबाइल फोन, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है ।
मुखबिर की सूचना पर हुई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है । अनिकेत पर पहले से 316(4) बीएनएस में मुकदमा दर्ज था और अब अवैध हथियार मिलने के बाद आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि अनिकेत मिश्रा जौनपुर के सरायख्वाजा क्षेत्र का है और गाजीपुर घाट पर पनाह लेकर पुलिस को चकमा दे रहा था। लेकिन इस बार उसकी चालाकी काम नहीं आई। पुलिस ने उसे दबोचकर उसकी हेकड़ी उतार दी और अब सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है ।
गाजीपुर पुलिस ने एक बार फिर दिखा दिया – अपराधी चाहे जितना चालाक हो , एक दिन कानून की गिरफ्त में आ ही जाता है ।