
गाजीपुर ।
जनपद में अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है । थाना सुहवल पुलिस ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ब्ल्यू लाईम देशी शराब की तस्करी कर रहे अरविन्द यादव को धर दबोचा है । पकड़े गए अभियुक्त के पास से 25 पाउच नशीली अवैध शराब बरामद भी की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक विरेन्द्र राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गंगा नदी बांध के पास , ताड़ीघाट क्षेत्र में वाहन व व्यक्ति चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की है । पूछताछ में सामने आया कि आरोपी स्थानीय निवासी है और शराब की तस्करी में काफी समय से लिप्त था ।
पुलिस ने मौके पर ही अरविन्द यादव पुत्र रामअवतार यादव, निवासी बहलोलपुर, थाना सुहवल को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मु0अ0सं0 36/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना सुहवल पुलिस की सतर्कता से एक और शराब सौदागर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा , इससे इलाके में हड़कंप मचा है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विरेन्द्र राय मय हमराह शामिल रहे ।