
गाजीपुर ।
जिले में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मु.अ.सं. 119/25 धारा 69/352/351(3) बीएनएस में वांछित एक नाबालिग अभियुक्त को रामपुर बाजार थाना खानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया ।
उपनिरीक्षक कमलभूषण राय और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर की। बाल अपचारी पहले से ही नामजद था और फरार चल रहा था। जैसे ही उसके लोकेशन की पुष्टि हुई, पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर चल रहे इस अभियान का साफ मकसद है—गुनाहगार चाहे नाबालिग हो या बालिग, कानून सबके लिए बराबर है ।
पकड़े गए बाल अपचारी को अब कानूनी प्रक्रिया के तहत बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक कमलभूषण राय मय हमराह शामिल रहे ।