
गाजीपुर ।
खबर बहरियाबाद क्षेत्र के उकरांव गांव से है , जहाँ पर गाँव में शनिवार को उस वक्त तनाव फैल गया जब ताड़ी पीने पहुंचे युवकों ने मामूली बात को लेकर चकफरीद गांव के भैंस चरा रहे किशोरों पर हमला कर दिया ।
इस घटना में कई युवक घायल हो गए हैं , जबकि पुलिस ने शिकारपुर (सादात थाना क्षेत्र) के कुछ युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब 11 बजे , उकरांव गांव के विनय कुमार , शीतल , शुभम , टिंकू , आशीष और आर्यन भैंस चरा रहे थे। ये सभी युवक उदंती नदी किनारे , नदी के इस पार मौजूद थे , जबकि ताड़ी पी रहे कुछ युवक स्कार्पियो और दोपहिया वाहन से नदी के उस पार बैठे थे । जब एक भैंस वहां से आगे निकल गई , तो उसे खोजने के लिए दो युवक आगे बढ़े और भैंस मिल जाने पर तेज आवाज में अपने साथियों को सूचित किया ।
यह तेज आवाज सुनकर ताड़ी पी रहे युवकों को बात नागवार लगी और उन्होंने भैंस चरा रहे युवकों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से की गई इस मारपीट में कई युवक घायल हो गए। हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाने में सादात थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव के कुछ युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और पीड़ितों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है । ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है । स्थानीय प्रशासन भी मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थिति पर नजर बनाए हुए है ।