
गाजीपुर ।
गाजीपुर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जंगीपुर पुलिस को शुक्रवार की शाम 4 बजे बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बहलोलपुर निवासी वारण्टी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में धीरेन्द्र यादव पुत्र शिवकुमार यादव और शिवकुमार यादव पुत्र त्रिवेणी यादव शामिल हैं। दोनों के खिलाफ धारा 147/323/452 के तहत दर्ज मुकदमा में जंगीपुर थाने से संबंधित एनबीडब्लू जारी था।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक दोनों के खिलाफ पहले भी कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें मारपीट, तोड़फोड़, गाली-गलौज और धमकी जैसी धाराएं शामिल हैं।
पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष जंगीपुर के नेतृत्व में आरोपियों को बहलोलपुर से दबोचा और उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।