गाजीपुर ।
समाजवादी पार्टी की बीते दिनों राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची जारी होने के बाद कुछ दिग्गज नेताओं द्वारा नाराजगी जाहिर की गई थी। जिसके तहत आज पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संशोधित सूची जारी की है।
समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से जारी की गई आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नई सूची में गाजीपुर के वरिष्ठ सपा नेता और जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है । यह सूचना मिलते ही जमानिया विधायक के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई ।
ज्ञात हो कि इससे पहले गाजीपुर के ही अरविंद सिंह और राजेश कुशवाहा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत किया गया था। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सचिव बनाए जाने के बाद जमानिया विधायक और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो हमें जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करुंगा ।
उन्होंने कहा कि संगठन को और मजबूत करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद किया जाएगा ।