गाजीपुर।
लंबे इंतजार के बाद नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अध्यक्ष पदों के आरक्षण की सूची गुरुवार की शाम जारी कर दी गई ।
मालूम हो कि बीते दिसम्बर में यह सूची जारी की गई थी किंतु आपत्ति होने के बाद मामला न्यायालय में चला गया था , जिसके निर्देशानुसार कवायद पूरी करने के बाद आज पुनः संशोधित सूची जारी की गई है ।
शासन द्वारा आज नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष पद के आरक्षण की जो सूची जारी की गई है , उसके मुताबिक गाजीपुर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद अनारक्षित किया गया है , जबकि जनपद की अन्य दो नगर पालिकाओं में जमानिया के अध्यक्ष पद को अनारक्षित और मोहम्मदाबाद के अध्यक्ष पद को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है ।
इसके साथ ही जनपद की पांच नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों का भी आरक्षण घोषित कर दिया गया है। जिसके अनुसार सैदपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है । जबकि सादात और दिलदारनगर नगर पंचायत अध्यक्ष पद अनारक्षित घोषित किया गया है। वही जंगीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग महिला एवं बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग घोषित किया गया है। आरक्षण सूची जारी होते ही सियासी सरगर्मी बढ़ चुकी है।