गाजीपुर ।
कल देर रात वाराणसी से गाजीपुर की तरफ आ रही टाटा सफारी ने एक खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक लोग की मौके पर ही मौत हो गई एवं तीन अन्य लोग घायल बुरी तरह से घायल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी हाईवे बाई पास के समीप मंगलवार की मध्य रात 12: बजे खड़े ट्रक में टाटा सफारी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी , जिसमें एक युवक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगो को गाड़ी से बाहर निकालकर घायल अवस्था में जिला मेडिकल कालेज भेजा । वही सुलेमापुर गांव निवासी थाना मरदह के चंदन सिंह (37) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जिसके शो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया ।
जबकि तीन अन्य घायलों में सतेंद्र पाण्डेय व विशाल पाण्डेय बुरी तरह से घायल हो गए थे जिनका इलाज जिला मेडिकल कालेज में चल रहा है ।