गाजीपुर ।
हॉटमन इंटर कॉलेज कासिमाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता रहा है एवं दबाव बनाकर धर्मंमान्तरण कराने का प्रयास लगातार किया जाता रहा है ।
जिसका दसवीं की छात्रा निक्की यादव द्वारा बार-बार विरोध करने पर कालेज के प्राचार्य फादर फिलिप्स राज द्वारा निक्की यादव का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था , जैसा कि प्राचार्य उस कालेज के किसी भी पद पर नहीं होने के बावजूद भी कार्यभार संभालते थे । जिसकी नियुक्ति हुई थी वह डर की वजह से फादर का विरोध नहीं करता था जैसा कि विगत 11 मई 2023 को कालेज परिसर में छात्रा निक्की यादव की विषाक्त पदार्थ के कारण संदिग्ध परिस्थिति मे मृत्यु हो गयी। छात्रा के पिता द्वारा कालेज के प्राचार्य फादर के खिलाफ थाना करीमुद्दीनपुर में धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया , परंतु प्रशासन की निष्क्रियता के कारण प्राचार्य की गिरफ्तारी नहीं हुई ।
ऐसा ही रवैया रहा तो ईसाई मिशनरियों का अपने उद्देश्य की पूर्ति धर्मांतरण प्रलोभन दुर्व्यवहार बढ़ता ही जाएगा। जिसके विरोध मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रो ने सोमवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को पत्रक सौंपते हुए 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। यदि फिलिप्स राज गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वह प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन को बैठने के लिए बाध्य होगे।