गाजीपुर ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत का गाजीपुर जनपद के सिद्ध हथियाराम मठ पर दूसरी बार आगमन 19 जुलाई को होने वाला है और यह आगमन उनका दो दिवसीय का है ।
ऐसे में मोहन भागवत हथियाराम मठ पर 19 जुलाई को रात्रि विश्राम भी करेंगे। इस बात की जानकारी हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर किया ।
उन्होंने बताया कि मोहन भागवत का आगमन 19 जुलाई को दिन में 11:00 बजे है और वह हथियाराम मठ परिसर के अंदर विभिन्न कार्यक्रमों में सहभगिता करते हुए 4:45 से 5:45 तक आध्यात्मिक सभा भी करेंगे जिसमें वह अपने मुखारविंद से इस मठ परिसर में आध्यात्मिक बातें भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि मोहन भागवत के आगमन से पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए कई पदाधिकारी भी उनके साथ आएंगे जिसको लेकर तैयारियां इन दिनों जोरों शोर पर चल रही है पूरे मठ परिसर को दुल्हन की तरह सजाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि इन दिनों हथियाराम मठ में चातुर्मास कार्यक्रम के तहत पूजा और यज्ञ का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें मोहन भागवत भी शामिल होंगे ।
इसके अलावा मोहन भागवत के साथ 20 जुलाई को नवग्रह पूजा उनके द्वारा स्थापित नवग्रह वाटिका में किया जाएगा और उसके पश्चात वह यहां से अन्य कार्यक्रम के लिए रवाना हो जाएंगे।
वही इस दौरान उनसे राजनीति में आने की बात पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दूसरे लोग क्या देख रहे हैं या क्या सोचते है , उससे मेरा कोई लेना देना नहीं लेकिन मैं अपने नजर से देख रहा हूं मुझे इसमें आने की अभी कोई लालसा नहीं है ।