गाजीपुर ।
मां गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ हीं अंतर्राष्ट्रीय सैलानियों को लेकर आधुनिक सुविधा से लैस राज विलााशगलवार को गंगा नदी के रास्ते कोलकाता को जाने वाला आधुनिक सुविधा से लैस क्रूज जनपद गाजीपुर मे पहुंचा ।
यह राज विलाष क्रूज गंगा नदी में बारह अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को जिसमे अमेरिका , आस्ट्रेलिया , यूके और न्यूजीलैंड के सैलानि शामिल थी उन्हें लेकर आज सुबह जनपद के कलेक्टर घाट पहुंचा , कलेक्टर गंगा घाट से दस यात्रियों को प्राइवेट वाहनों द्वारा स्थानीय बाजार और मशहूर लॉर्ड कोर्नावालिस के मकबरे मे ले जाकर क्रूज़ के साथ चल रहे भारत सरकार के टूरिस्ट गाइडों ने उन्हें घुमाया और गाइड द्वारा उनको यहां का इतिहास भी बताया गया।
राज विलास क्रूज में सैलानियों के साथ चल रहे भारत सरकार पर्यटन विभाग के शुभांकर सेन गुप्ता ने बताया कि वाराणसी से कोलकाता तीन हफ्ते का टूर लेकर हमारा क्रूज़ 26 अगस्त को वाराणसी से चला है, इस बीच जल मार्ग से सैलानियों को तीन हफ्ते में गंगा के ऐतिहासिक तटवर्तीय इलाकों से घूमते हुए कोलकाता तक ले जाया जाएगा ।
इस मौके पर न्यूजीलैंड की विदेशी सैलानी एंजेला टुरी ने बताया कि उन्हें भारत घूमना हमेशा से पसंद था , उन्होंने यह सुन रखा था ये एक प्राचीन संस्कृतियों वाला अच्छा देश है और यहां के लोग भी बहुत अच्छे होते हैं , उन्होंने कहा की जैसा हमने सुना था उसमें आज भी कोई फर्क नहीं है और आज हमें भारत भ्रमण करने के पश्चात इस बात पर पुरी तरह से संतुष्टि हो गई है ।