ग़ाज़ीपुर ।
नंदगंज और आंकुशपुर रेलवे स्टेशन के बीच थाना क्षेत्र के कुसम्ही कलां गांव के समीप सोमवार को रात करीब 8.20 बजे ट्रेन की चपेट में आने से विजय कुमार रावत नामक सफाईकर्मी की मौत हो गई ।
नंदगंज स्टेशन मास्टर के मेमों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को कब्जे में करके विधिक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । मंगलवार को थाना में मृतक के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार थाना क्षेत्र के कुसम्हीकलां गांव निवासी सफाई कर्मी विजय कुमार रावत उम्र 34 वर्ष सोमवार को सुबह अपने बहन के घर पौटा गांव तीज पहुंचाने गया था । देर शाम वापस घर आ रहा था कि कुसम्हीकलां गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी ।
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मोर्चरी हाउस गाजीपुर में रखी छत – विक्षत लाश को परिजनों ने मृतक की पहचान कुसुमीकलां निवासी विजय कुमार रावत सफाई कर्मी के रुप में की हैं। विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया ।