गाजीपुर ।
बाराबाफात के मौके पर शहर के मुफ़्तीपुरा इलाके में जश्ने मिलादुनवी कार्यक्रम जोशो खरोश के साथ मनाया गया ।
इस कार्यक्रम के तहत नातिया मुकाबला का आयोजन भी किया गया । नातिया मुकाबले में गाजीपुर समेत आसपास के जिले के लगभग 1 दर्जन अंजुमनों ने हिस्सेदारी की । इस कार्यक्रम का इंतजाम अंजुमन मिदहते साहबान रसूल की ओर से किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों में काफी उत्साह नजर आया । नातिया मुकाबला जितने वाली अंजुमन को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा नेता आमिर अली और विशिष्ट अतिथि मोहम्मद फारूक ने ईनाम प्रदान किये।
इस मौके पर परवेज अहमद , मो .साजिद , आशिक जमाल , मो.आसिफ , जुम्मन , एहसान , औरंगजेब , यासीन , आस मोहम्मद , सरफराज कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई ।