गाजीपुर ।
कल दिनांक 5 नवंबर 2023 को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में हिंदू के घर-घर में पहुंचाने के लिए अक्षत पूजन कलश कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
जिसमे गाजीपुर जनपद का कलश लेकर जिला सह मंत्री दिलीप जी आज दिनांक 6 नवंबर 2023 को लखनऊ छपरा एक्सप्रेस से गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुंचे जहां पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा पूजित कलश का स्वागत किया गया तथा उसे लेकर मोटरसाइकिल जुलूस के रूप में गाजीपुर सिटी स्टेशन से लंका मिश्र बाजार , लाल दरवाजा , प्रकाश टॉकीज , टाउन हॉल , चितनाथ , नखास , झंडा तार होते हुए अति प्राचीन बूढ़े महादेव मंदिर रूई मंडी ले जाया गया जहां मंदिर के महन्त बाल ब्रह्मचारी परमपूजनीय भोला जी महाराज ने विधि विधान मंत्रोच्चार से पूजन किया तथा तत्पश्चात कलश को भगवान श्री कृष्णा, भोले शंकर एवं बजरंगबली के मंदिर में रखा गया है ।
उक्त अक्षत में सुविधा अनुसार अक्षत मिलाकर उसे प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर स्थित मंदिर में भेजा जाएगा तथा वहां से उसे प्रत्येक न्याय पंचायत एवं ग्राम सभा में वितरित किया जाएगा गांव सभा में अक्षत पहुंचने के बाद प्रत्येक हिंदू घरों में अक्षत को निमंत्रण के रूप में दिया जाएगा तथा सभी हिंदू परिवारों से यह आग्रह किया जाएगा की वह 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को अपने-अपने घरों या गांव के मंदिरों में सीधा प्रसारण देखें तथा प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व एक घंटा तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी करें एवं 22 जनवरी 2024 को सायंकाल प्रत्येक हिन्दू परिवार अपने अपने घरों में कम से कम पांच दीपों को जलाकर दीपावली की तरह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को आवश्य ही मनायें ।
स्वागत मे दिनेश जी काशी प्रान्त से, दीपक जी सह विभाग प्रचारक, विनोद जी जिला अध्यक्ष, विपिन जी जिला मंत्री, रविराज हिन्दू जिला सयोजक, विनीत सिंह जिला उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश पाण्डेय जी सह मंत्री, संदीप अग्रहरी नगर अध्यक्ष, रोहित जी नगर सयोजक, प्रदीप जी धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख, कृपाशंकर जी असाशकीय अधिवक्ता,बलराम जी पुरोहित अर्चक आलोक जी आदि सैकड़ो कार्यकर्त्ता तथा पदाधिकारियों की उपस्थिति रही ।