ग़ाज़ीपुर ।
पूरे देश में डाला छठ का पर्व बड़ी ही धूम धाम के साथ आज संपन्न हो गया । वही डाला छठ पूजा के बाद गंगा घाटों पर फैले कूड़े कचरे को साफ करने के लिए युवाओं ने आज स्वच्छता अभियान चलाया ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर के निवर्तमान विभाग संयोजक ने घाटों पर अभियान चलाकर साफ सफाई की । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा सूरज यदुवंश के नेतृत्व में कालूपुर स्थित गंगा के घाटों की सफाई के लिए वृहद अभियान चलाया गया ।
आपको बता दे है की पिछले 4 दिनों से छठ पूजा की धूम चल रही थी जो की आज प्रातः अर्घ्य के साथ ही संपन्न हुई । पूजन अर्चन के उपरांत लोगो ने कई प्रकार की सामग्रियां गंगा के किनारे पर ही छोड़ दी थी । जिससे घाटों की शोभा ने कमी आ रही थी ।
इस मामले में सूरज यदुवंश गोल्डेन ने बताया कि घाटों की दुर्दशा उनसे देखी नही गई और उन्होंने अपने मित्रो और सहयोगियों को एकत्र कर स्वच्छता अभियान चलाया । इस दौरान हम लोगों के द्वारा कूड़ा कचरा को एकत्र कर उचित स्थान पर पहुंचा दिया गया है , जिससे घाटों की रौनक वापस लौट आई है ।
उनके इस कार्य की पूरे क्षेत्र के लोगो द्वारा सराहना की जा रही है । इस स्वच्छता अभियान सुशील , भानु प्रताप , विवेक , प्रिंस , आकाश , अजय , पीयूष , भोलू , राजा , गोलू आदि लोग उपस्थित रहे ।