गाजीपुर ।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर करंडा क्षेत्र के चोचकपुर सुआपुर स्थित मौनी बाबा धाम पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के लोगों द्वारा दीपों की जगमगाहट से पूरा मौनी बाबा धाम परिसर अलौकिक छटा बिखेरने लगा।
सनातन धर्म के अनुसार त्रिपुर राक्षस को भगवान शंकर ने वध किया था। इसी खुशी के बाद शिव की नगरी काशी में देवताओं ने देव दीपावली मनाई थी।
आज भी उसी परंपरा का अनुसरण करते हुए मौनी बाबा मठ के महंत के नेतृत्व में करीब चार हजार दीपो की रोशनी की गई ।