गाज़ीपुर ।
जंगीपुर विधानसभा स्थित ग्राम रसूलपुर कंधवारा जो की सरया के नाम से भी जाना जाता है जो की बेसो नदी के पास स्थित है जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छोटी पुलिया का निर्माण किया गया है जो मानपुर लावा रसूलपुर कंधवारा परवा भंवरी आलम पट्टी इत्यादि गांवों को जोड़ने का कार्य करता है ।
आज यह पुल और इसके मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है , आज इन मार्गों पर पैदल चलना भी मुश्किल है जिससे इस पर 108 100 नंबर 112 नंबर की महात्वाकांक्षी योजना की गाड़ी और इस पर चलने वाली स्कूलों की गाड़ियां आए दिन क्षतिग्रस्त हो रही है और आने वाले दिनों में कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकती है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ।
रसूलपुर कंधवारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में आए विधान परिषद सदस्य व भाजपा के लोकप्रिय नेता ब नौजवान दिलों की धड़कन चंचल सिंह को अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा गाजीपुर बिग्रेड से जिलाध्यक्ष श्री चंदन विश्कर्मा के नेतृत्व में गांव के ही शिराज अंसारी , अनिल यादव , सुरेंद्र मास्टर , गुड्डू अंसारी , एडवोकेट रचित बिंद , राधे बिंद, अजीत बिंद , सोनू राम , मूर्ति बिंद, शकर विश्वकर्मा , कमलेश कनोजिया , मनोज बिंद , सरोज राम , मनीष , विनम्र , संदीप विश्वकर्मा , जगदीश बिंद , अजय बिंद , गुड्डू राम , नंदलाल राम , नारायण बिंद , बिध्याचल बिंद , बुच्ची बिंद , पूर्व प्रधान राम लाल प्रधान, विनोद प्रधान , रामराज बिंद एवम् समस्त ग्रामीणों संग गांव की समस्या को लेकर एक पत्रक विधान परिषद सदस्य चंचल सिंह को दिया गया ।
जिसको लेकर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा की वह इस मामले मे मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर जल्द ही समस्या का निस्तारण मामले में कुछ करेंगे ।
उन्होंने जल्द से जल्द ही इस समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी की लहर दौड़ पड़े और जर्जर रोड नाली की निर्माण के प्रति जो उनकी आशा जगी है उसका भी नेता द्वारा जल्दी ही निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया है ।