गाजीपुर ।
अंसारी परिवार की जिस प्रकार से मुश्किलें कम होती नही दिख रही है , बता दे दिन प्रतिदिन उनकी मुश्किलें और बढ़ती ही जा रही है ।
वही यह भी बता दे की ऊसरी चट्टी कांड में मनोज राय की हत्या के मामले में आज एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई , और आज की इस सुनवाई में कोर्ट ने इस मामले में 4 जनवरी की अगली तारीख सुनवाई के लिए तय की है ।
इस मामले में आरोपी जफर उर्फ चंदा ने आज कोर्ट में आरोप मुक्त किये जाने का प्रार्थना पत्र दिया था , इस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी आरोपियों के अधिवक्ताओं को 4 जनवरी तक डिस्चार्ज एप्लिकेशन कोर्ट में देने का आदेश दिया है ।
बता दे की मनोज राय की हत्या के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी समेत 10 लोग आरोपी है। यह हत्या कांड वर्ष 2001 में ऊसरी चट्टी पर हुआ था । जिसमे मनोज राय की भी मौत हो गई थी ।
ज्ञात हो की इस मामले में जनवरी 2023 में मृतक मनोज राय के पिता ने हत्या का केस मोहम्दाबाद थाने में दर्ज कराया था , आज उसी कार्यवाही के दौरान बता दे की ऊसरी चट्टी कांड में मनोज राय की हत्या के मामले में आज एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई , और आज की इस सुनवाई में कोर्ट ने इस मामले में 4 जनवरी की अगली तारीख सुनवाई के लिए तय कर दी है ।