गाजीपुर ।
कल सदर ब्लाक के गोड़ा और महाराजगंज में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम तथा लोक संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भाजपा नेताओं ने बताया तथा इस अवसर पर जनता से सीधे जुड़े कई विभागों के कर्मचारियों ने पटल लगाकर योजनाओं से सम्बंधित जानकारी दी तथा लाभ से वंचित लोगों का पंजीकरण भी किया ।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र की बहनों द्वारा महिलाओं की गोद भराई एवं अन्न प्रासन्न कराया गया, तो वही प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति सराहनीय रही और प्राइमरी पाठशालाओं के गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था का आभास महसूस कराया।
इस अवसर पर जिला मंत्री सुरेश बिन्द, रासबिहारी राय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,मनोज बिन्द , गोपाल राय , मुरली कुशवाहा , राम जी बलवंत, गुलाब बिंद , संजय बिंद , अनिता देवी के आलावा अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।