गाज़ीपुर ।
खबर जनपद के मरदह थाना अंतर्गत की है , जहां पर जीजा की अपने ही सालों ने जमकर पिटाई कर दी है , इस बीच सड़क पर युवक की उसके सालों का जमकर पिटाई का वीडियो किसी अज्ञात राहगीर द्वारा बना लिया गया था ।
बता दे कि इस बीच सड़क पर अपने ही सालो द्वारा जीजा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल भी हो रहा है ।
बता दे कि यह पूरा मामला मरदह थाना क्षेत्र के सिरसी गांव का है , जहां रहने वाले सदानन्द चौहान की पत्नी के भाई विदाई कराने के लिए पहुंचे थे । सदानंद की मां ने जब बहू की विदाई से इंकार किया , तो बहू के भाइयों ने विवाद शुरू कर दिया । विवाद के दौरान युवक के सालों ने बीच सड़क युवक की जमकर पिटाई कर दी । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।