गाजीपुर ।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में विवेचक/थानाध्यक्ष जंगीपुर द्वारा साइबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त करते हुए मु0अ0सं0 236/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त/गैंग सरगना सरजील रजा उर्फ आतिफ रजा द्वारा अपने संगठित अपराध के माध्यम से अपने सहयोगी /रिश्तेदार के बैंक खाते में जमा बेनामी सम्पत्ति लगभग 28 लाख रुपये को फ्रीज करा दिया गया है ।
बता दे कि उक्त बेनामी सम्पत्ति को धारा 14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्यवाही की जा रही है ।
ज्ञात हो कि सरजील रजा उर्फ आतिफ रजा, IS-191 गैंग के सरगना माफिया मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानउल्लाह अंसारी नि0 दर्जी टोला थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर का सगा साला है । जो की वर्तमान में जिला कारागार लखनऊ में उक्त अभियोग में निरुद्ध है । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण की अन्य नामी व बेनामी सम्पत्ति के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।