गाजीपुर ।
जनपद की सभी 7 विधानसभाओं की मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन आज कर दिया गया है और आज डीएम आर्यका अखौरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी । डीएम ने बताया कि जनपद की सभी 7 विधानसभाओं सदर , जखनियां , सैदपुर , जंगीपुर , जहूराबाद , मोहम्दाबाद और जमानियां में कुल मतदाताओं की संख्या 29 लाख 23 हजार 32 है, जिसमें पुरुष मतदाता 15 लाख 41 हजार 992 है , वही महिला मतदाता 13 लाख 80 हजार 955 और थर्ड जेंडर 85 हैं ।
उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण के दौरान 1लाख 45 हजार 423 नये मतदाता जोड़े गये जबकि 60 हजार 102 मतदाताओ के नाम विलोपित किये गये है । इस प्रकार अंतिम प्रकाशित सूची में 85 हजार 321 नये मतदाता जोड़े गये हैं । मतदाता सूची में कुल 44 हजार 345 युवा मतदाताओं का नाम जोड़ा गया जबकि 53 हजार 441 नयी महिला मतदाताए जुड़ीं हैं।
डीएम ने सभी जनपदवासिओं से यह अपील किया कि अपना नाम मतदाता सूची में देखे लें और नाम न होने की दशा में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान अपना नाम अवश्य दर्ज करा लें ।
बताते चलें कि गाजीपुर में कुल 7 विधानसभा सीट और 1 लोकसभा सीट है । जनपद की सात में से दो विधानसभा मोहम्दाबाद और जहूराबाद बलिया लोकसभा में आते हैं । फिलहाल जनपद की सभी 7 विधानसभाओं के आंकड़े जारी किये गये हैं ।