गाजीपुर ।
जनाब यह राजनीति है! कब किसकी किस्मत चमक जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है । लोस चुनाव का विगुल अभी बजा भी नहीं और भावी उम्मीदवारों का नाम चर्चा में आने लगा है ।
इस बार बीजेपी के टिकट पर लोस चुनाव लड़ने के लिए कई नये चेहरे चुनावी अखाड़े में उतरने को तैयार हो गये है। इसमें से एक नया चेहरा डा. ओमकार राय का भी है।
राजनीतिक फिल्ड से जुड़े सूत्रों के अनुसार बीएचयू से अपने शैक्षणिक व राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करने और लम्बे समय तक संघ स्वयं सेवक रहे डा. ओमकार राय अपने जीवन काल में खासतौर से गाजीपुर, बलिया व मऊ जिले के जितने भी लोगों की खुले दिल से सेवा की है वह लोग उन्हें कभी भी नहीं भुला सकते है। उम्र के एक पड़ाव पर आने के बाद डा. ओमकार राय ने राजनीति के मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए अपना कदम आगे बढ़ा दिया है। हमेशा से राष्ट्रसेवा से ओतप्रोत रहने वाले ओमकार राय भाजपा की स्वच्छ राजनीति से प्रभावित है। सियासी गलियारे में चर्चा जोरों पर है कि डा. ओमकार राय इस बार लोस चुनाव में भाजपा के भावी प्रत्याशी हो सकते है। यह चर्चा कहा तक सही है और कहा तक गलत है इस बारे में अभी तक अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार डा. ओमकार राय अपने उत्कृष्ट कैरियर के कारण भाजपा की उच्च कमान का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं । वह 1982 से संघ स्वयंसेवक हैं । उन्होंने अपने विश्वविद्यालय के दिनों में 1982-93 के बीच काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एक गतिशील एबीवीपी कार्यकर्ता थे। उनकी संघ परिवार के साथ संलग्नता और उनकी सक्रिय भूमिका के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग और बिहार में संघ परिवार के कार्यकर्ताओं और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूरा छात्रों के बीच उनकी बहुत लोकप्रियता रही है ।
इसके अलावा, डा. राय ने संघ अनुशांगिक संगठनों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसमें बाबा साहेब आपटे स्मारक समिति, भारतीय इतिहास संकलन योजना, महामना माधवराव मालवीय मिशन, और विज्ञान भारती (विभा) शामिल हैं। उनके व्यापक कैरियर में नेतृत्व भूमिकाओं और प्रतिष्ठित संगठनों के साथ संलग्नता लगती रही है।, जिससे उनका क्षेत्र में योगदान और प्रभाव दिखाई देता है ।
उदाहरण के लिए — संघ स्वयं सेवक – 1982 से , राष्ट्रीय सचिव, विभा/विज्ञान भारती 2020 से , सदस्य , संरक्षण मंडल , दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार 2007 से, सह विभाग संपर्क प्रमुख , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, न्यू दिल्ली , राष्ट्रीय महासचिव महामना मालवीय मिशन…
फिलहाल यह सवाल सभी के जेहन में कौंध रहा है ? यह सवाल क्यो उठ रहा है इसके पीछे भी एक बहुत बड़ी वजह है । भूमिहार समाज से ताल्लुक रखने वाले डा. ओमकार राय के नाम की चर्चा जोरों पर है । भाजपा से जुड़े लोगों के बीच यहां तक चर्चा हो रही है कि गाजीपुर , मऊ और बलिया जिले में भूमिहार समाज के लोगों की संख्या काफी ठीक – ठाक है । इसलिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है कि इन तीनों सीटो में से किसी एक सीट पर भूमिहार समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाये।
अब सवाल यह भी उठता है कि प्रत्याशी कौन होगा । हालांकि अभी तक भाजपा के भावी प्रत्याशियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है , लेकिन इन्हीं में से एक नाम ओमकार राय का भी निकल कर चर्चा में आया है ।
बता दें कि एबीवीपी द्वारा अमर शहीद मंगल पाण्डेय प्रतिभा सम्मन सामारोह कार्यक्रम 29 जनवरी को निर्धारित किया गया है । यह कार्यक्रम गंगा बहुउद्देशीय सभागार कलेक्ट्रेट बलिया के सभागार में होगा सुनिश्चित है । जिसमें वर्ष 2022-23 में हाईस्कूल , इंटरमीडिएट , स्नातक व परास्नातक में 55 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मनित किया जायेगा । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. ओमकार राय बनाये गये है ।