गाजीपुर ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी भाकपा माले के सैकड़ों लोगों सड़क पर उतरकर जुलूस निकाले हैं ।
भाकपा माले द्वारा निकाला गया जुलूस करंडा क्षेत्र अंतर्गत मैनपुर से प्रारंभ होकर ब्राह्मणपुरा ,लखचंदपुर होते हुए करंडा राम लीला मंच पर संपन्न हुआ ।
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला कमेटी सदस्य व वर्तमान ग्राम प्रधान राजेश बनवासी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपनी उपलब्धी लोगों के बीच ले जाकर बाहबाहीं लूट रही है ।
जबकि सच्चाई यह है कि गांव में जो लोगो को रहने की समस्याएं,खाने पीने की समस्याएं, रोजगार की समस्याएं, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्याएं आदि समस्याओं से गरीबों को निजात नहीं मिल रही है और गरीब परेशान हैं ।
शासन सत्ता में बैठे लोग जिस तरह से सुख सुविधा से सुसज्जित है उसी तरह गरीब तबके के लोग को भी सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजनाएं पात्र को नहीं मिल है बल्कि अपात्र योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। हम लोगों की मांग यह है कि ग्राम सभा में जो गांव समाज की जमीन,बंजर, आबादी ,गोबर गढ्ढा़, गौचर, स्कूल खलिहान की जमीन है ।
इन सारी जमीनो पर गांव के दबंग लोग कब्जा किये हुए हैं।और गरीबों के बसने के लिए जमीन नहीं है। अगर जो गरीब नाला,भीटा, रेलवे लाइन के किनारे, तालाब के किनारे बसे कर किसी तरह बस कर जीवन यापन कर रहा है तो उनको अवैध कब्जा करने का आरोप लगाकर गरीबों को उजाड़ दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ जो दबंग लोग जमीन कब्जा किए हुए हैं उनको कोई पूछने वाला नहीं है