गाज़ीपुर ।
एक तो सर्दी अपने पूरे शवाब पर है वही सुबह से शाम तक बदली , कोहरा और गलन की मार भी बरकरार है। ऐसे में घर से लेकर सड़क तक लोग ठंड से बचने के जतन करने में जुटे हैं ।
वही बीती शाम अचानक फैले कोहरे की धुंध से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई । शहर की सड़कों पर देर शाम कोहरे की धुंध इस तरह छा गई कि लोग वाहनों की रफ्तार को रोकना ही मुनासिब समझे। चंद कदम दूर की चीजो को भी देख पाना बहुत मुश्किल हो गया ।
मालूम हो की सुबह से लेकर दोपहर तक गाजीपुर में कोहरे का व्यापक प्रकोप देखने को मिला है । कोहरे के चलते दिन में भी विजिबिलिटी काफी कम रही ।
वही दोपहर बाद थोड़ी देर धूप निकलने से लोगों ने राहत तो महसूस की , लेकिन शाम को जैसे ही अंधेरा हुआ एक बार फिर कोहरे ने जनपद की फिजाओं को अपनी आगोश में ले लिया । शहर की सड़कों पर इस कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई । कोहरा इस कदर फैला कि सड़क पर की चीजें दिखाई देना बंद पड़ गई। ऐसे में लोगों ने अपने वाहनों को रोक देना ही मुनासिब समझा ।
इस बीच अपने वाहन से सफर कर रहे यशवंत ने बताया कि अचानक कोहरा इस कदर फैल गया है कि कार चलना मुश्किल बन हो चुका है। वही सुरेश सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास चल रहा है , जिसके चलते शीतलहर और गलन से हम लोग परेशान हैं । ऐसे में कोहरे की धुंध आवागमन पर पूरी तरह से असर डाल रही है ।