गाजीपुर ।
जनपद के देवकली निवासी पत्रकार अशोक कुमार कुशवाहा के सबसे बड़े पुत्र संतोष कुमार सिंह ने पूरे प्रदेश व देश में अपने जनपद को गौरवान्वित कर दिया है ।
बता दें कि देश के टाप 23 इनोवेटर ब्यूरोक्रेट मे रायपुर के एसपी संतोष सिंह भी शामिल है । उन्हे लगातार नवीं बार रायपुर का एसपी बनाये जाने से प्रदेश मे रिकार्ड बना गौरव हासिल करने के साथ ही गाजीपुर व छत्तीसगढ़ मे भी नाम रौशन किया है ।
जानकारी के अनुसार संतोष सिंह वर्तमान मे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एसपी बनाये गये है इसके साथ ही यही नहीं आईपीएस संतोष सिंह के नाम कई वर्ल्ड रिकार्ड भी दर्ज है । देश के ब्यूरोक्रेट के कामकाज पर नजर रखने वाली संस्था ब्यूरोक्रेट इंडिया ने हाल ही मे पूरे देश मे सर्वे करके 23 इनोवेटर्स की लिस्ट जारी की थी । इस सूची में छत्तीसगढ के आईपीएस व बिलासपुर जिले के एसपी संतोष सिंह को भी शामिल किया गया है , जो वर्तमान मे राजधानी रायपुर के एसपी पद पर कार्यरत है ।
संतोष सिंह मूल रुप से गाजीपुर जनपद के देवकली निवासी पत्रकार अशोक कुमार कुशवाहा के तीन पुत्रो में सबसे बङे पुत्र है । दूसरे पुत्र डा० शेलेन्द्र कुमार सिंह जखनियां सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर बाल रोग विशेषज्ञ एवम् तीसरे सबसे छोटे पुत्र डा० धर्मेन्द्र कुमार सिंह शिलांग युनवर्सिटी में असि० प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है ।
आईपीएस संतोष सिंह के द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के चलते पूरे बिलासपुर जनपद में अपराध में काफी गिरावट आयी है , जिसके चलते संस्था ने चयनित सूची मे इन्हे भी शामिल किया गया है। संस्था ने यह सम्मान देश भर के 23 अधिकारियों को चिन्हित कर दिया है ।
बता दें कि संतोष सिंह वर्ष 2011 आईपीएस बैच के अधिकारी है जो छत्तीसगढ कैडर के भारतीय पुलिस अधिकारी है । उन्होंने अपने करियर में कोरबा, राजनंद गांव, कोरिया , रायगढ , महासमुन्द्र , नारायणपुर , और कोंडागांव जिलो में एसपी पद पर कार्य कर चुके है। इसके अलावा नक्सली क्षेत्र सुकमा में नक्सल आपरेशन व दुर्ग में सीएसपी पद पर कार्य करते हुए सफलता हासिल किया है । महासमुंद मे चैम्पियन आफ चेन्ज पुरस्कार भी उप राष्ट्रपति के द्वारा प्रदान किया गया है । इसके पूर्व रायगढ मे फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग पुरस्कार , अंतराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका मे इन्टरनेशनल एसोसिएशन आफ चीफ पुलिस संगठन द्वारा प्रतिष्ठित आईपीएस पुरस्कार के लिए भी चुना गया है ।
भारत सरकार के गृह मंत्रालय बीपीआरडी एण्ड डी द्वारा 30 सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट पुलिसिंग मे मान्यता दी गयी है।रायगढ मे कोविड के दॊरान एक दिन मे 12-37 लाख मास्क वितरित करने का विश्व रिकार्ड भी उन्होंने ही बनाया है । वही महासमुंद मे सबसे अधिक बच्चो को आत्म रक्षा प्रशिक्षण देने का विश्व रिकार्ड भी इन्ही के नाम है । इन्हे ब्यूरोक्रेट इंडिया 2020 मे गुड गवर्नेस अवार्ड देकर भी सम्मानित किया जा चुका है ।
आईपीएस संतोष सिंह को बिलासपुर मे पूर्ण रुप से सफल होने पर रायपुर का एसपी बनाया गया है । आईपीएस संतोष सिंह ने स्नातक व स्नातकोत्तर बीएचयू वाराणसी से किया था , जिसमे दोनो मे उन्होंने विश्वविद्यालय मे टाप कर स्वर्ण पदक हासिल किया था।
यूजीसी नेट जेआरफ भी उत्तीण किया। जेएनयू मे एमफिल करने बाद वर्तमान मे संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना के काम काज पर पीएचडी भी कर रहे है ।