गाज़ीपुर ।
25 मार्च दिन रविवार को जिले के नेहरू स्टेडियम में पांचवी पूर्वांचल श्री पावरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता संपन्न हुई ।
यह प्रतियोगिता पिछले 5 सालों से अनवरत कराई जा रही है। जिसमें सुल्तानपुर से लेकर गोरखपुर तक की सभी 18 जिलों की टीमों से 140 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।
इस प्रतियोगिता में पूर्वांचल की अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें गाजीपुर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा ।
इस प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियनशिप का किताब पुरुष गाजीपुर को और महिला मिर्जापुर को मिला ।
बेंच प्रेस पूर्वांचल श्री पुरुष मऊ के सुधाकर यादव को
बेंच प्रेस पूर्वांचल श्री महिला सुल्तानपुर के तहमीम जाहरा को मिला ।
डेडलिफ्ट पूर्वांचल श्री पुरुष गाज़ीपुर के अंकुश भारती को एवं डेडलिफ्ट पूर्वांचल श्री महिला मिर्जापुर की सलोनी को मिला ।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन गाजीपुर जिले के प्रमुख व्यवसाई संदीप अग्रवाल ने किया एवं समापन गाजीपुर जिले के ही पावरलिफ्टिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अरविंद शर्मा ने किया ।
विशिष्ट अतिथियों की श्रेणी मे पूर्व सभासद संजय सिंह विनोद शर्मा, सुधीर प्रधान, अमित सैनी रहे
ऑफिशियल की भूमिका में कमलापति त्रिपाठी , प्रदीप राय , वीरेंद्र कुमार , एबादुर रहमान , शमशेर खान , चंद्रभान चौबे ,सरवर डेजी , रामप्रवेश कुशवाहा , संजय कुमार , शमशु ,आजाद रहे ।
संस्था के सभी पदाधिकारी विनय सिंह, मनोज सिंह, पंकज सिंह, महेश प्रताप सिंह,मोहित श्रीवास्तव, ब्रजेश सिंह,संजीव सिंह बॉबी,नवीन सिंह,संजय राय,अमित सिंह, पंकज श्रीवास्तव, इबादुर रहमान, ,ताजिम खान राज, संतोष राय, प्रशांत राय, सत्यम राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
उक्त प्रतियोगिता की जानकारी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं संघ के सचिव अमित राय ने दी।