गाजीपुर ।
थाना बिरनो अंतर्गत गोरखपुर, गाजीपुर और वाराणसी फोर लेन टोल प्लाजा, क्यामपुर पर बीती रात मारपीट कर टोल कर्मियों को घायल करने की एक शिकायत दर्ज हुई है ।
टोल प्लाजा के अकाउंटेंट शैलेश कुशवाहा ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को सीसीटीवी में मारपीट और दबंगई का लाइव फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया है और अपनी शिकायत दर्ज भी कराया है कि वाराणसी गोरखपुर फोरलेन हाईवे डाड़ी , क्यामपुर थाना बिरनो बिरनो टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवार तथा कथित क्राइम ब्रांच एवम् टोल कर्मियों के बीच पहले टोल न देने को लेकर धमकाया गया और बहस बाजी हुई उसके बाद जमकर मारपीट भी किया गया ।
टोल कर्मी के तहरीर के अनुसार बीती रात भोर में मऊ के तरफ से आ रहे चार पहिया वाहन सवार युवक टोल प्लाजा कर्मी को बोले की हम क्राइम ब्रांच है बैरीकेडिंग हटा लो तो कर्मचारियों ने बोला कि आप 9 नंबर लेने पर जाकर एंट्री कर दीजिए । टोल प्लाजा कर्मी के द्वारा युवकों से आई कार्ड दिखाने को बोला गया तो नहीं दिखाया और उनके और उनके फास्ट टैग में बैलेंस नहीं था ।जिस पर कर्मचारी के द्वारा गाड़ी को पीछे ले जाने को कहा गया तो तब युवक टोल कर्मियों से गाली गलौज करते हुए अपने और अपने अन्य साथियों को मौके पर बुलाकर मारपीट करना शुरू कर दिए । अज्ञात युवकों द्वारा टोल कर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने के बाद मौके से फरार हो गए । अज्ञात युवक अपनी स्कॉर्पियो में बैठकर गाड़ी बैक करके तेज रफ्तार से टोल कर्मी रविंद्र यादव व पंकज कुमार को रौदते हुए उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दिए।
घटना में घायल दो कर्मचारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो लाया गया जहां पर गंभीर स्थिति होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया टोल कर्मी शैलेंद्र कुशवाहा के तहरीर पर अज्ञात 15 लोगों के खिलाफ बिरनो थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है , वहीं इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली हुई है । 15 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है , जांच कर इस मामले मे आगे की कार्रवाई की जाएगी ।