गाज़ीपुर ।
जनपद के लगातार दूसरी बार निर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी के गैंगेस्टर के मामले में हुई सजा के खिलाफ याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय सिंह ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद गुरुवार को आदेश सुरक्षित कर लिया है।
इस संदर्भ में वरिष्ठ अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि सांसद अफजाल अंसारी की याचिका पर गुरुवार को दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गयी है और न्यायमूर्ति संजय सिंह ने बहस सुनने के पश्चात अपना फैसला सुनाने के लिए आदेश को सुरक्षित कर लिया है , अब अगली तारीख पर फैसला जल्द ही सुनाया जाएगा ।